“मेरे और हार्दिक के बीच काफी प्यार हैं” गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद कृणाल पंड्या ने बताया हार का कारण, इस वजह से हारे हम

 


Krunal Pandya : आईपीएल सीजन 16 में आज रविवार के दिन दो मैच खेला जाना वाला है । दिन के पहले मुकाबले में जहां लखनऊ सुपर जिएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया । इस मैच में लखनऊ सुपर जिएंट्स टीम को हार का सामना करना पड़ा उसके बाद टीम के केएल राहुल के जगह पर नियुक्त किए गए कप्तान कृणाल पांड्या ने इस खिलाड़ी को आज गुजरात टाइटंस से मिली हार का बड़ा वजह बताया । आप भी जानिए क्या बताया वजह …

लखनऊ ने लिया गेंदबाजी का फैसला लेकिन पड़ा महंगा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ सुपर जिएंट्स के कप्तान कृणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला उनके लिए सही साबित नही हुआ क्यों कि गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 227 रन बना दिया । शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा नाबाद 94 रन बनाया वहीं वृद्धिमान साहा ने 81 रनो की पारी खेली।लखनऊ के तरफ से मोहसिन खान और आवेश खान ने 1-1 विकेट झटका ।

56 रनों से मिली लखनऊ को बुरी हार

लखनऊ सुपर जिएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम के लिए शुरूवात तो अच्छी रही लेकिन कायल मायर्स के आउट होने के बाद उनकी पारी पूरी तरह से विफल हो गई । इसके बाद कोई भी बल्लेबाज आक्रमक बल्लेबाजी नही कर पाई जिसके कारण लखनऊ सुपर जिएंट्स अपने 20 ओवर में मात्र 171 रन ही बना पाई । ये लगातार तीसरा मुकाबला है जब लखनऊ सुपर जिएंट्स एक भी मुकाबला जीतने में सफल नहीं रही है ।

Krunal Pandya ने इसको बताया हार का वजह

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली इस बड़े हार का प्रभाव लखनऊ सुपर जिएंट्स के नेट रन रेट पर बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ा है । अब इस बड़े हार के बाद टीम के कप्तान कृणाल पांड्या ने इस खिलाड़ी को अपने इस हार का मुख्य वजह इसको बताया है  ,

” हमने पहले गेंदबाजी करते हुए बहुत ज्यादा रन दे दिया । जब आप 227 रनो का पीछा कर रहे है तब हर ओवर में ज्यादा रन बनाना पड़ता है । पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छी थी । अगर हम उन्हें 210 तक रोक पाते तो हमारे पास भी मौका होता । भगवान हमारे ऊपर काफी महरबान है परिवार खुश है और मां भी । दो प्वाइंट घर में ही आया है , हमारे दोनो भाई बीच काफी ज्यादा है प्यार है ।  मैने जो उनका जो कैच लिया उसके बारे जरूर उन्हे बताऊंगा ।  “

0/Post a Comment/Comments