
मोहम्मद शमी ने चटकाए चार शानदार विकेट
गुजरात और हैदराबाद के मुकाबले में सारी लाइमलाइट शुभमन गिल बटोर ले गए। दरअसल इस युवा बल्लेबाज ने शानदार शतक लगाया जिसकी वजह से ही सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आए। लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने भी इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। इस मुकाबले के बाद रवि शास्त्री ने उनसे सवाल किया कि “आखिर आप डाइट में क्या ले रहे हो जो आईपीएल के डेढ़ महीने बाद भी आप की रफ्तार बढ़ रही है और आप मजबूत हो रहे हो।” रवि शास्त्री के इस सवाल पर मोहम्मद शमी ने हंसते हुए बताया कि “मैं गुजरात में हूं लेकिन मुझे मेरा खाना नहीं मिल रहा है लेकिन मैं गुजराती खाने का आनंद ले रहा हूं।” उन्होंने यह बात हंसते हुए कही जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
मोहम्मद शमी को नहीं मिल रहा है अपना मनपसंद खाना
रवि शास्त्री के डाइट के सवाल पर मोहम्मद शमी (Md shami) ने दिल जीत लेने वाला बयान दिया था। इस खिलाड़ी ने कहा “मैं अपनी ताकत पर फोक्स कर रहा था और इसे टाइट रखने की कोशिश कर रहा था. मैं हमेशा अच्छे एरिया में गेंदबाज़ी करने की कोशिश करता हूं, दिल्ली के खिलाफ मैच की तरह, गेंद मूव हो रही थी, बीच के ओवरों में मोहित शर्मा जैसा तेज़ गेंदबाज़ होना बहुत अच्छा है जो विविधताओं का चतुराई से उपयोग करता है.”। इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने के बाद मोहम्मद शमी पर्पल कैप भी हासिल कर चुके हैं और वह विकेट लेने की सूची में सबसे ऊपर आ गए हैं।
Post a Comment