एशिया कप पर छाए संकट के बादल, भारत- पाकिस्तान की लड़ाई में इन देशों ने अपना नाम वापस लेने की दी धमकी

 


Asia Cup 2023: बीसीसीआई ने इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में भाग लेने से इनकार कर दिया था। हालांकि पीसीबी के चेयरमैन निजाम सेठी ने दो हाईब्रिड मॉडल पेश किया था जिसमें उन्होंने सुझाव दिया था कि एशिया कप में भारत के मैच अन्य देश में होंगे। इस प्रस्ताव को BCCI के अध्यक्ष जय शाह ने मान लिया ऐसी खबरें आई कि एशिया कप 2 सितंबर से 16 सितंबर तक खेला जाएगा। हालांकि इसपर श्रीलंका और बांग्लादेश ने आपत्ति जताई है और इसका विरोध जताया है।

एशिया कप के उपर से संकट हटा

भारत के इस साल सितंबर में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलने पर संशय खत्म हो गया है। दरअसल भारत ने इसका आयोजन दूसरे देश में करवाने को कहा था लेकिन पाकिस्तान इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं था। भारत अगर एशिया कप (Asia Cup 2023) में हिस्सी नहीं लेता है तो इसकी काफी संभावना थी कि इस साल यह टूर्नामेंट ही रद्द हो जाए।

इसी बीच पिछले हफ्ते निजाम सेठी ने दूसरा हाईब्रिड मॉडल पेश किया जिसे बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने मान लिया। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2 सितंबर से 16 सितंबर तक पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि भारत के मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे।

श्रीलंका-बांग्लादेश ने जताया विरोध

पिछले काफी समय से एशिया कप के आयोजन को लेकर संशय बरकरार है। दरअसल भारत ने इसका आयोजन दूसरे देश में करवाने को कहा था लेकिन पाकिस्तान इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं था। वहीं पीसीबी के चेयरमैन द्वार हाईब्रिड मॉडन पेश किया गया जिसमें भारत के मैच यूएई में कराने की बात की गई, उसपर बीसीसीआई मान गया।

ऐसी खबरें आ रही थी कि एशिया कप सितंबर में होगा मगर एक बार फिर इसपर ग्रहण लग गया है। दरअसल श्रीलंका और बांग्लादेश इस फैसले के विरोध में उतर गए हैं। गर्मी की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड संयुक्त अरब अमीरात में मैच खेलने के लिए सहमत नहीं हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अंत में क्या निर्णय लिया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments