
भारत का पहला मैच इस चैंपियन टीम से
दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। कुछ कार्यक्रमों का खुलासा कर दिया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं भारत का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। साथ ही मुंबई एक सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा।
अहमदाबाद में होगा भारत-पाक मैच
आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की मेजबानी इस साल भारत करने जा रहा है। ऐस में देखने वाली बात होगी कि 2011 वाला करिश्मा एक बार फिर से टीम इंडिया दोहरा पाने में सफल हो पाती है या नहीं। इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट्स भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच 15 अक्टूबर होगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की मेजबानी करेगा। वहीं इसके अलावा पाकिस्तान अपने कुछ मैच हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलोर में खेलेगा। हालांकि अभी पूरा शेड्युल नहीं आया है।
Post a Comment