टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया सबसे बड़ा दुश्मन टीम, क्रिकेट जगत में मची सनसनी

 


वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अब सभी टीमें क्वालीफाई करने पर एडी़ चोटी का जोर लगाती नजर आ रही है. इस बड़े टूर्नामेंट का 5 अक्टूबर से आयोजन होना है, जो 19 नवंबर तक खेला जाएगा. इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी दुश्मन कहीं जाने वाली टीम ने वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफाई कर लिया है, जिससे क्रिकेट जगत में चर्चा शुरू हो चुकी है.

इन टीमों ने किया क्वालीफाई

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, जिसके कारण भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है. ऐसे में अब इस बारे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली टॉप 8 टीमों का नाम स्पष्ट हो चुका है. टीम इंडिया (Team India) के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने क्वालीफाई कर लिया है.

टीम इंडिया के पास है ट्रॉफी जीतने का मौका

इस वक्त देखा जाए तो वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका क्वालीफाई करने वाली आठवीं टीम बन चुकी है, जिसने 98 अंकों के साथ क्वालीफाई किया है. आपको बता दें कि 12 साल बाद भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के फायदे को लेकर वेन्यू का चयन हो गया है. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के पास ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका है.

0/Post a Comment/Comments