लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचने की खुशी में बिना कपड़ों के ही डांस करने लगे पूरन!, वीडियो हुआ वायरल

लखनऊ ने मुकाबले में कोलकता को 1 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है।

20 मई को आईपीएल का 68वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। लखनऊ के नजरिए से यह अहम मुकाबला था। निर्णायक मैच में 1 रन से जीतकर लखनऊ ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई।

लखनऊ की इस जीत में विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का जबरदस्त योगदान रहा। कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद निकोलस पूरन का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें निकोलस पूरन पंजाबी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

पंजाबी गाने पर ठुमके लगाते नजर आए निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन अक्सर अपनी मजेदार हरकतों की वजह से भी सुर्खियों में बने रहते हैं। कोलकाता के खिलाफ 30 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेलकर लखनऊ को 176 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

मुकाबले में 1 रन से जीत के बाद लखनऊ प्लेऑफ में जगह बनाने वाली वाली तीसरी टीम बन चुकी है। बता दें कि लखनऊ से पहले गुजरात और चेन्नई प्लेऑफ में जगह बना चुके हैं। लखनऊ के इस शानदार जीत के बाद निकोलस पूरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लखनऊ के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए गए इस मजेदार वीडियो में निक्की पी उर्फ निकोलस पूरन जिम के अंदर बिना कपड़ों के पंजाबी गाने पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पूरन के साथ कृष्णप्पा गौतम और रवि बिश्नोई भी डांस कर रहे हैं। लखनऊ के शेयर किए गए इस मजेदार वीडियो पर फैन के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिले हैं।

मुकाबले की बात करें तो लखनऊ पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 176 रनों का लक्ष्य कोलकाता को देने में कामयाब रही। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता शानदार शुरुआत के बावजूद मिडिल ओवरों में विकेट गंवाकर आखिर में दबाव में आ गई। हालांकि, रिंकू सिंह ने लखनऊ को प्लेऑफ में जाने से रोकने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए।

यहां देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

0/Post a Comment/Comments