मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने मात्र 34 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा नेहल वधेरा ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की टीम एक वक्त पर 54 रनों पर अपने दो विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार यादव और नेहल वधेरा के बीच एक ऐसी साझेदारी हुई जिसमें बेंगलुरु की टीम को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए।
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के गेंदबाजों की आज जमकर धुनाई हुई। वनिन्दू हसारंगा ने दो विकेट तो जरूर हासिल किए लेकिन उन्होंने 53 रन भी दिए।
एक टिप्पणी भेजें