कोहली-गंभीर झगड़े में बड़ा ट्विस्ट, गौतम गंभीर की इस गलती की वजह से हुआ इतना बड़ा लफड़ा।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 43वें मुकाबले में लो स्कोरिंग मैच देखने को मिला जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 18 रनों से जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला क्रिकेट की वजह से कम और कोहली की दहाड़ की वजह से ज्यादा याद रखा जाएगा। मुकाबले में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाने के बाद शानदार गेंदबाजी के चलते यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही। लखनऊ की इस हार के बाद अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर ने लखनऊ के कोचों की जमकर आलोचना की। 

लखनऊ के कोच को खिलाड़ियों से बात करनी चाहिए थी – इमरान ताहिर

दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 126 रन बनाए थे। बैंगलोर की और से कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की थी, हालांकि उनके बाद बैंगलोर का कोई भी खिलाड़ी ज्यादा रुक नहीं सका और टीम निर्धारीत ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी थी।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 108 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। लखनऊ की इस शर्मनाक हार के बाद के दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि ‘ सभी जानते थे कि केएल राहुल चोटिल हैं और वह बल्लेबाजी नहीं करेंगे। इसलिए उनके बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी और कोचों को उनके साथ संवाद करना चाहिए था और एक उचित योजना बनानी चाहिए थी।’

इमरान ताहिर ने आगे कहा कि ‘लखनऊ उनका घरेलू मैदान है। मुझे आश्चर्य इस बात से हुआ कि हर कोई अंदर गया और शॉट खेलने की कोशिश की। मुझे नहीं लगता कि उन शॉट्स की जरूरत थी। आपने ने फाफ डु प्लेसिस को देखा था, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, उन्होंने भी ऐसा नहीं किया था’ बता दें कि इमरान ताहिर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सफलतम गेंदबाज रह चुके है। 

0/Post a Comment/Comments