भारत-अफगानिस्तान सीरीज नहीं होगी रद्द, BCCI ने किया ये बड़ा बदलाव, जानें कब खेला जाएगा मैच

 


IND vs AFG: आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया का एक बेहद व्यस्त शेड्युल रहने वाला है। 7 जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा। हालांकि इसके तुंरत बाद अफगानिस्तान (IND vs AFG) के साथ तीन वनडे मैचों की श्रंखला खेली जानी थी मगर अब इसको लेकर बड़ी अपडेट आई है। दरअसल पिछले दिनों ऐसी खबरें आ रहीं थी कि विश्व कप की तैयारियों के चलते इस सीरीज को रद्द कर दिया जाएगा। इसी बीच अब ऐसी खबरें आई हैं कि यह सीरीज विश्व कप से ठीक पहले खेली जाएगी।

भारत करेगा विश्व कप की मेजबानी

भारत में इस साल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन होना है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में भी भारत ने ही इसकी मेजबानी की थी और तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब जीता था। इस बार भी फैंस को यही उम्मीद है भारत ही विश्व कप जीते। उसी के तैयारियों के मद्देनजर बीसीसीआई टीम इंडिया के टाइट शेड्युल पर भी नजरें गराए हुए है।

विश्व कप से ठीक पहले होगी श्रंखला

दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। हालांकि उससे पहले बीसीसीआई टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रमों में कुछ बदलाव करने जा रहा है।

दरअसल भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने उतरेंगे। इसके ठीक बाद अफगानिस्तान (IND vs AFG) के साथ तीन वनडे मैचों की श्रंखला खेली जानी थी मगर अब इसमें बदलाव की खबरें आ रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सीरीज अब विश्व कप से ठीक पहले सितंबर में खेली जाएगी।

0/Post a Comment/Comments