क्या गिल तोड़ पाएंगे विराट कोहली का 973 रनों का रिकॉर्ड, जाने कितना पीछे हैं शुभमन

 


गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने 62 रनों की बड़ी जीत के साथ ही फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक बार फिर से शानदार शतक जड़ा। गिल का यह तीसरा शतक है और पिछली चार इनिंग में तीसरा शतक भी है।

विराट कोहली के 973 रनों के रिकॉर्ड से 123 रन पीछे हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल के अगर आईपीएल 2023 में आंकड़े की बात करें तो शुभमन गिल अब तक इस आईपीएल में 16 मुकाबले खेल चुके हैं और इन 16 मुकाबलों में शुभ्मन गिल ने 60.79 की औसत से 851 रन बना चुके हैं। इस दौरान शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट 156.43 का है। और शुभ्मन गिल अब तक चार अर्धशतक और 3 शतक जड़ चुके हैं।

अब अगर विराट कोहली के साल 2016 आईपीएल में आंकड़ों की बात करें तो विराट कोहली ने 2016 आईपीएल में 16 मैच खेले थे। और इस दौरान उन्होंने 81.08 की शानदार औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे। विराट कोहली ने साल 2016 के उस सीजन में 7 अर्धशतक और 4 शतक जड़े थे। यह वह सीजन था जब विराट कोहली ने अकेले अपने दम पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि शुभमन गिल विराट कोहली के 973 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने से 123 रन पीछे हैं। यानी अगर वह अगले मुकाबले में फाइनल में चेन्नई के खिलाफ 123 रन बनाते हैं तो विराट कोहली का आईपीएल के इतिहास में बनाया गया सबसे ज्यादा एक सीजन में रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments