वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली टॉप-6 टीमें, जानें टीम इंडिया का स्थान


क्रिकेट का वर्तमान परिवेष काफी ताबड़तोड़ हो गया है। टी20 (T20) के आगमन के बाद अक्सर अब टेस्ट मैच भी 3,4 दिनों में ही खत्म हो जाते हैं। वहीं वनडे (ODI) में जहां पहले 300 सुरक्षित स्कोर माना जाता था, आज 400 भी सुरक्षित नहीं है। इन दिनों 300 आम स्कोर हो गया है और सभी टीमें ढेर सारी बाउंड्री लगाने की आदत डाल चुकी हैं। तो भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दुनिया की बेहतरीन वनडे टीमों में से एक मानी जाती है। आज के समय भारत के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। आज के क्रिकेट में निचले क्रम के बल्लेबाज भी बाउंड्री लगाने का दमखम रखते हैं।

इस टीम को बेहतरीन बनाने की नींव रखी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने फिर एमएस धोनी (MS Dhoni) और अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। सीमित ओवर के क्रिकेट में इस वक्त भारतीय टीम (Indian Cricket Team) लाजवाब है और उसके नाम दर्ज है वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड।

जी हां भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अब तक वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कुल 18,300 चौके लगाए हैं । वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) इस सूची में दूसरे नंबर पर है और टीम ने वनडे में अब तक 16,697 चौके लगाए हैं तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) 15,673 चौकों के साथ तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lankan Cricket Team) 14,617 चौकों के साथ चौथे तो 13,706 चौकों के साथ वेस्टइंडीज (Westindies) की टीम पांचवें स्थान पर है।

वनडे में सर्वाधिक चौके लगाने वाली 6 टीमें :-

भारत – 18300 चौके

ऑस्ट्रेलिया – 16697 चौके

पाकिस्तान – 15673 चौके

श्रीलंका – 14617 चौके

वेस्टइंडीज – 13706 चौके

इंग्लैंड – 13506 चौके

0/Post a Comment/Comments