एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट एक भारतीय खिलाड़ी


दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किये, उन्होने टेस्ट में 51 शतक के साथ 15921 रन बनाये हैं, जो विश्व रिकॉर्ड है। टेस्ट क्रिकेट को असली क्रिकेट कहा जाता है, जहां किसी भी बल्लेबाज की क्षमता का असली परीक्षा होता है, 5 दिन के इस खेल में बल्लेबाज को अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग गेंदबाजों के सामने खेलना पड़ता है, यहां रन बनाने की जल्दबाजी नहीं होती, लेकिन विकेट बचाने और संयम तथा धैर्य की परीक्षा होती है, आइये आपको बताते हैं कि एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं।

सचिन तेंदुलकर -1562 रन, साल 2010

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किये, उन्होने टेस्ट में 51 शतक के साथ 15921 रन बनाये हैं, जो विश्व रिकॉर्ड है,साल 2010 में सचिन के बल्ले से खूब रन निकले, उन्होने 14 टेस्ट मैचों में 1562 रन बनाये, जिसमें 7 शतक भी शामिल था, हालांकि उनके ज्यादातर रन भारतीय उपमहाद्वीप में बने, 2010 में मास्टर-ब्लास्टर के बल्ले से दो दोहरे शतक निकले, इसी साल सचिन ने वनडे इंटरनेशनल में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे।

माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 1595 रन, साल 2012

बेहतरीन कप्तान और उतना ही लाजवाब बल्लेबाज, क्लार्क जब अपने रंग में बल्लेबाजी करते, तो उन्हें रोक पाना गेंदबाजों के लिये आसान नहीं होता, साल 2012 पूरी तरह से क्लार्क के नाम रहा,उन्होने इस साल 106 के औसत से 1595 रन बनाये, जिसमें भारतीय टीम के खिलाफ तिहरा शतक भी शामिल था, तिहरे शतक के अलावा उस साल उन्होने 3 दोहरे शतक भी लगाये, एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा दोहरे शतक का रिकॉर्ड उन्होने अपने नाम किया।

ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)- 1656 रन, साल 2008

दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में से एक ग्रीम स्मिथ ने अफ्रीकी टीम को दोबारा से खड़ा किया, 2008 उनके करियर के लिये यादगार साल रहे,उन्होने 15 टेस्ट मैचों में 1656 रन बनाये। एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं, उनसे आगे दो और बल्लेबाज हैं।

विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)- 1710 रन, साल 1976

विवियन रिचर्ड्स का बल्ला 70 और 80 के दशक में जमकर गरजा था, दुनिया के हर गेंदबाजी आक्रमण को उनसे डर लगता था, उन्होने 1974 में अपने डेब्यू किया और 1991 तक क्रिकेट खेले,17 साल के करियर में उन्होने कई यादगार पारियां खेली, लेकिन साल 1976 उनके लिये सबसे दमदार रहा, उन्होने 1710 रन बनाये।

मोहम्मद युसूफ (पाकिस्तान)- 1788 रन, साल 2006

साल 2006 पूरी तरह से पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ के नाम रहा, उन्होने टेस्ट क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और नये कीर्तिमान स्थापित किये,इस साल युसूफ ने सिर्फ 11 टेस्ट मैचों में 1788 रन बनाये थे, एक साल में 9 शतक लगाकर उन्होने इतिहास रच दिया था।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments