टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 विकेटकीपर बल्लेबाज, लिस्ट में 1 भारतीय


टेस्ट फॉर्मेट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए सर्वोच्च प्रारूप माना जाता हैं. इस फॉर्मेट से ही खिलाड़ी की प्रतिभा, कौशल और धैर्य को परखा जाता हैं. इस फॉर्मेट में विकेटकीपर टीम का एक ऐसा सदस्य होता हैं, जिसकी भूमिका काफी अहम होती हैं.

पुरे लगातार फील्डिंग करने के आलावा कई बार खिलाड़ी को लम्बे समय तक बल्लेबाजी भी करनी पड़ती हैं. आज इस लेख में हम टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.

5) एंडी फ्लावर- 4404 रन (ज़िम्बाब्वे)

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. एंडी ने अपने करियर में बतौर विकेटकीपर खेले 55 मैचों में 53.71 की शानदार औसत और 12 शतकों की मदद से 4404 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने सर्वोच्च स्कोर नाबाद 232 रहा हैं जोकि बतौर कीपर सबसे बड़ा स्कोर भी हैं.

4) एलेक स्टीवर्ट- 4540 रन (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के महान विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. दरअसल इस दिग्गज ने टेस्ट में 8 हजार से अधिक रन बनायें हैं हालाँकि बतौर विकेटकीपर इस आंकड़ा कम हैं.

स्टीवर्ट ने विकेटकीपर के रूप में खेले 82 मैचों में 34.92 की औसत से 4540 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने 173 रनों की सर्वोच्च स्कोर सहित 6 शतक भी लगायें हैं.

3) एमएस धोनी- 4876 रन (भारत)

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी भारत भारतीय इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर और कप्तान रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई हैं.

धोनी ने 90 टेस्ट के करियर में 38.09 की औसत से 4876 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने 224 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 6 शतक लगायें हैं.

2) मार्क बाउचर- 5515 रन (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी मार्क बाउचर टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अधिक मैच खेलने वाले वाले विकेटकीपर हैं, इसके आलावा इस दिग्गज अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सबसे अधिक कैच पकड़ने वाला खिलाड़ी हैं.

बाउचर ने 147 टेस्ट के करियर में 30.30 की औसत से 5515 रन बनायें हैं. इस दौरान उन्होंने 125 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित कुल 5 शतक और 35 अर्द्धशतक भी लगायें हैं.

1) एडम गिलक्रिस्ट- 5570 रन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया में महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट के करियर की 137 पारियों में 47.61 की शानदार औसत से सर्वाधिक 5570 रन बनायें हैं.

गिलक्रिस्ट ने टेस्ट में नाबाद 204 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 17 शतक और 26 फिफ्टी भी लगायें हैं. रोचक बात ये हैं कि इस महान खब्बू बल्लेबाज ने जब भी टेस्ट में शतक लगाया हैं, उनकी टीम कभी मैच नहीं हारी हैं.

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments