“धोनी का चेला, एक-एक को पेला” गायकवाड़ ने 37 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 16 में आज डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला और मैच नंबर-67 दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। दोनों सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए अपनी टीम को एक तूफानी शुरुआत दी। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एक बार फिर अपने पूरे लय में दिखे और केवल 37 गेंदों में उन्होंने अपनी फिफ्टी जड़ दी। सोशल मीडिया पर उनकी इस पारी की काफी प्रशंसा हो रही है।

सीएसके को मिली तूफानी शुरुआत

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के सामने एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। सिक्का उछला और गिरा किस्मत के धनी कहे जाने वाले एमएस धोनी के पक्ष में। सीएसके ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला अब तक उनके पक्ष में गया और दोनों सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए अपनी टीम को एक तूफानी शुरुआत दी। ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर अपने पूरे लय में दिखे और केवल 37 गेंदों में उन्होंने अपनी फिफ्टी जड़ दी। आउट होने से पहले उन्होंने 50 बॉल पर 79 रनों की शानदार पारी खेली।

सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब सराहा

0/Post a Comment/Comments