2023 विश्व कप के लिए इन टीमों ने किया क्वालीफाई, एशिया कप की चैंपियन टीम को खेलना होगा क्वालीफायर मुकाबला

इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में 2023 विश्व कप का आयोजन होना है जिसके लिए 8 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। दरअसल आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे वनडे मुकाबले में बारिश की वजह से कोई भी नतीजा नहीं निकल सका जिसका सीधा फायदा दक्षिण अफ्रीका की टीम को मिला। और दक्षिण अफ्रीका ने 2023 विश्व कप के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई कर लिया है। तो वहीं एक बड़ा सेटबैक एशिया कप की चैंपियन टीम श्रीलंका को लगा है जिसे 2023 में हिस्सा लेने के लिए मुकाबला खेलना होगा।

वर्ल्ड कप 2023 में क्वालीफाई करने वली आठ टीमों के अलावा दो टीमें क्वालीफ़ायर राउंड के जरिए टूर्नामेंट में क्वालीफाई करेंगी। क्वालीफाई करने वाली टीमों में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल हैं।

श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमें क्वालीफायर राउंड के जरिए टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगी। बता दे कि श्रीलंका एशिया कप 2022 की विजेता टीम है। इसके बावजूद में वर्ल्ड कप के लिए सीधा क्वालीफाई नहीं कर पाई।

0/Post a Comment/Comments