टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, नंबर 4 का नाम जानकर हैरानी होगी


टी20 वर्तमान में क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट हैं. इस फॉर्मेट में फैन्स को कम समय में ज्यादा मनोरंजन मिलता हैं, यही कारण हैं कि दिनों दिन इस प्रारूप की लोकप्रियता बढती जा रही हैं.

टी20 फॉर्मेट को बल्लेबाजों का फेवरेट माना जाता हैं, इसमें बल्लेबाज तेजी से रन बनाने का प्रयास करते हैं हालाँकि आज इस लेख में हम 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे किये हैं.

5) फिलिप ह्यूजेस- 26 पारी

ऑस्ट्रेलिया के होनहार बल्लेबाज फिलिप ह्यूजेस इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. खब्बू बल्लेबाज 34 टी20 मैचों में 42.69 की औसत और 117.21 की स्ट्राइक रेट से 1110 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 26 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए थे.

4) देवदत्त पडिक्कल- 25 पारी

20 वर्षीय प्रतिभाशाली बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल इस सूची में शामिल अकेले इंडियन हैं. खब्बू बल्लेबाज ने अपने 25 टी20 मैचों में 45+ की औसत से 1000+ रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 9 अर्द्धशतक भी लगायें हैं.

3) मैथ्यू हेडन- 24 पारी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. खब्बू बल्लेबाज ने 50 टी20 मैचों में 36.26 की औसत और 136.91 की स्ट्राइक रेट से 1632 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने 13 अर्द्धशतक ही लगायें हैं. हेडन ने टी20 फॉर्मेट में सिर्फ 24 पारियों में 1000 रन पुरे कर लिए थे.

2) शॉन मार्श- 23 पारी

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शॉन मार्श टी20 फॉर्मेट में संयुक्त रूप से सबसे कम पारियों में 1000 रन पुरे करने वाले बल्लेबाज हैं. खब्बू बल्लेबाज ने 185 टी20 मैचों में 38.75 की औसत और 128.19 की स्ट्राइक रेट से 6124 रन बनायें हैं हालाँकि उन्होंने इस फॉर्मेट के शुरुआती 1000 रन सिर्फ 23 पारियों में पूरे कर लिए थे.

1) ब्रैड हॉज- 23 पारी

ऑस्ट्रेलिया के एक ओर दिग्गज इस सूची में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं, ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ब्रैड हॉज हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टी20 फॉर्मेट में खेले 277 मैचों में 36.84 की औसत और 131.28 की स्ट्राइक रेट से 7406 रन बनायें हैं. टी20 फॉर्मेट में उन्होंने शुरूआती 23 मैचों में पहले 1000 रन पूरे किये थे.

0/Post a Comment/Comments