‘क्या दोगलापन है भाई’, WTC स्क्वॉड से सूर्यकुमार यादव के बाहर होने पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल तो फैन्स ने साधा निशाना

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। इस टीम में स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी और मौजूदा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

एमएस धोनी की अगुवाई में अजिंक्य रहाणे ने पांच मैचों में 199 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं। इससे पहले रहाणे ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 मैचों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाए।

वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप कर दिया गया है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहला कॉल-अप मिला था। सूर्या ने पहले टेस्ट नागपुर में टेस्ट डेब्यू किया, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने दूसरे टेस्ट में उनकी जगह ले ली थी।

अब सूर्यकुमार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया तो, पूर्व क्रिकेटरों की ढेरों प्रतिक्रियाएं आई हैं। इसी क्रम में आकाश चोपड़ा ने भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “रहाणे के लिए खुश हूं। लेकिन SKY शामिल करना और बाहर करने को कैसे समझा जाए ?? सेलेक्ट क्यों किया…कर लिया तो एक मैच के बाद ड्रॉप क्यों किया?” इसके बाद फैन्स ने भी आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट पर ढेरों प्रतिक्रियाएं दीं।

आकाश चोपड़ा के ट्वीट पर देखिए फैन्स के रिएक्शन्स


WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत  (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी, डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी।

0/Post a Comment/Comments