VIDEO: 6,6,6,6 जेसन रॉय ने शाहबाज अहमद को एक ही ओवर में लगाए 4 छक्के, वीडियो हुआ वायरल

 


Jason Roy:आईपीएल के 16वे संस्करण में आरसीबी और कोलकाता के बीच में 36वा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर से विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। टॉस जीतकर विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला उन्हीं के ऊपर भारी पड़ गया। किंग कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन कोलकाता के बल्लेबाज एन जगदीशन और जेसन रॉय ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। पावरप्ले के शुरुआती 6 ओवरों में ही कोलकाता की टीम ने बिना विकेट खोए 66 रन बना दिए जिसमें जेसन रॉय ने शाहबाज अहमद के ओवर में 4 बड़े छक्के लगाये।

जेसन रॉय ने दी कोलकाता को तेज शुरुआत

बेंगलुरु और कोलकाता के बीच चल रहे मुकाबले में किंग कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। कोलकाता के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय(Jason Roy) ने पहली गेंद से ही अपने तेवर दिखाने शुरू किए और पावरप्ले के आखिरी ओवर में तो उन्होंने शाहबाज अहमद का ऐसा हाल बनाया कि खुद किंग कोहली भी परेशान हो गए कि आखिर इस खिलाड़ी को कैसे रोका जाए। आइए दिखाते हैं वीडियो में कैसे जेसन रॉय ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में शहबाज अहमद के ओवर में 4 छक्के लगाए।

जेसन रॉय ने लगाए 4 बड़े छक्के

कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच चल रहे मुकाबले में कोलकाता की शुरुआत बहुत तेज रही है। इस मुकाबले में जेसन रॉय ने मात्र 22 गेंदों में शानदार अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को धाकड़ शुरुआत दी है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने पिछले मुकाबले में भी चेन्नई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन इस मुकाबले में तो उन्होंने पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए शाहबाज अहमद का धागा खोल दिया। शाहबाज अहमद के इस ओवर में जेसन रॉय(Jason Roy) ने दूसरी तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार छक्का लगाया। यह दिग्गज खिलाड़ी यहीं पर नहीं रुका बल्कि इस ओवर की आखिरी गेंद पर भी उन्होंने शानदार छक्का लगाते हुए इस ओवर को बेहद बड़ा बना दिया जिसके कारण खुद विराट कोहली भी अपने गेंदबाज की पिटाई देखकर बेबस नजर आए।

जेसन रॉय के देखे 4 छक्के

0/Post a Comment/Comments