LSG vs PBKS: पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने फीकी पड़ी पंजाब की बल्लेबाजी,अहम मुकाबले में लखनऊ ने 56 रनों से हराया

 


पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के बीच मोहाली के मैदान पर आईपीएल 2023 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने पंजाब किंग्स की टीम को 56 रनों के अंतर से हराते हुए एक शानदार जीत हासिल की है। लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाए थे और 258 रनों का विशाल लक्ष्य पंजाब किंग्स की टीम के सामने रखा था। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 19.5 ओवरों में 201 रन ही बना सकी।

पंजाब किंग्स की टीम की ओर से युवा बल्लेबाज अथर्व तायडे ने 36 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सिकंदर रजा ने 22 गेंदों में 36,सैम करन ने 11 गेंदों में 21, लियम लिविंगस्टन ने 14 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत में जितेश शर्मा ने कुछ शानदार स्ट्रोक खेलते हुए टीम की हार का अंतर कम किया। जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली।

लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 41 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा नवीन उलहक ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 सफलता हासिल की। मार्कस स्टोइनिस ने 1 और यश ठाकुर को 4 सफलता मिली।

0/Post a Comment/Comments