बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बहु श्लोका मेहता (Shloka Mehta) काफी चर्चा में बनी रहती हैं। श्लोका अपनी प्रेग्नेंसी और मैटरनिटी की वजह से भी काफी सुर्खियों में बनी है। श्लोका लोगों को अपने फैशन से बहुत इंस्पायरर भी करती हैं। उन्होंने मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी(Mukesh Ambani’s son Akash Ambani) से शादी की उसके बाद वो मां बनी और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने पृथ्वी आकाश अंबानी रखा।
एक बार फिर प्रेग्नेंट है मुकेश अंबानी की बहू
बता दें कि मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका दूसरी बार प्रेग्नेंट है। वह दोबारा मां बनने वाली हैं। इन दिनों वह अपने फैशन सेंस की वजह से काफी सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में श्लोका मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स(Mumbai Indians Vs Punjab Kings) के बीच खेले गए लेटेस्ट आईपीएल मैच में नजर आई थी। उनकी ड्रेस ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
कॉटन की ड्रेस में नजर आईं श्लोका मेहता
22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस वर्सेस पंजाब किंग्स(Mumbai Indians Vs Punjab Kings) के बीच आईपीएल मैच खेला गया। उस दौरान वहां श्लोका भी नजर आईं।
— Sportsgaliyara (@sportsgaliyara) April 26, 2023उन्होंने कॉटन की मिनी ड्रेस पहना था, जो ब्लू कलर का था। जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थी और अपने बालों को खुला रखा था। मैच देखने के दौरान उन्होंने पोनीटेल बना लिया था, जिसमें प्रेगनेंसी का ग्लो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था।
24,000 की कॉटन पॉपलिन ड्रेस में नजर आईं श्लोका
बता दें कि श्लोका ने कंफर्टेबल टाइट फिट ड्रेस पहना था जिसकी कीमत अमेरिकी डॉलर में 295 है। इंडियन करेंसी में 24,202 रुपए है। वह बहुत स्टाइलिश हैं और हर पार्टी इवेंट में वह बेहद सुदंर और सबसे अलग नजर आती हैं। श्लोका दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। और वो बेहद खुश हैं। प्रग्नेंसी का ग्लो उनके फास पर साफ नजर आता है।
एक टिप्पणी भेजें