सात पारियों में बना सके हैं सिर्फ 181 रन
मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की बात की जाए तो इस सीजन में रोहित शर्मा ने अब तक 7 पारियां खेली हैं। और इन सात पारियों में रोहित शर्मा सिर्फ 181 रन ही बना सके हैं। इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 135.07 का रहा है। और रोहित शर्मा की ये कहानी सिर्फ इस सीजन की नहीं है पिछले 5 लगातार सीजन से रोहित शर्मा यानी हिटमैन शर्मा का बल्ला खामोश चल रहा है।
यह रहे पिछले 5 सीजन के रोहित शर्मा के आंकड़े
साल 2018 के आईपीएल में रोहित शर्मा के बल्ले से 14 मैचों में 23.83 के औसत से 286 रन बने थे। साल 2019 के आईपीएल में रोहित शर्मा के बल्ले से 15 मैचों में 28.92 के औसत से 405 रन बने थे। साल 2020 के आईपीएल में उनके बल्ले से 12 मैचों में 27.66 की औसत से 332 रन बने थे। वहीं साल 2021 आईपीएल में उनके बल्ले से 13 मैचों में 29.30 की औसत से 381 रन बने। वहीं अगर साल 2022 के आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो इस सीजन तो रोहित शर्मा ने बेहद निराश किया। रोहित शर्मा ने साथ 2022 की आईपीएल सीजन में 19.14 की औसत से 14 मैचों में सिर्फ 268 रन ही निकले थे। यह कहानी रोहित शर्मा की आईपीएल के उन फ्लॉप सीजन को दर्शा रही है जहां रोहित शर्मा सिर्फ अपनी बेहतर टीम के कारण आईपीएल ट्रॉफी जीतते हुए दिखाई दे रहे थे। क्योंकि उनका कॉन्ट्रिब्यूशन तो यहां पर बेहद कम दिखाई दे रहा है।
एक टिप्पणी भेजें