IND vs AUS, STATS: दूसरे वनडे में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हार के साथ ही भारत के नाम जुड़े कई शर्मनाक रिकॉर्ड, तो स्टार्क ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है, जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को मात्र 26 ओवर में 117 रनों पर आल आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता मैच

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने बेहद ही शानदार पारी खेली. दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाया, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को कहीं न कहीं इस बात का डर था कि कहीं बारिश की वजह से मैच को रद्द तो न कर दिया जाएगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इस मैच को जल्दी खत्म करने का फैसला किया और मात्र 11 ओवर में ही भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य को हासिल कर लिया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया ये मैच दोनों पारी मिलाकर भी 40 ओवर नहीं हो सका. भारतीय टीम ने 26 ओवर बल्लेबाजी की थी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने मात्र 11 ओवर बल्लेबाजी की ऐसे में ये वनडे मैच टी20 के बराबर भी नहीं खेला जा सका.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ मजेदार रिकॉर्ड के बारे में:

1.वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

Waqar Younis: 13

Muttiah Muralitharan: 10

Mitchell Starc: 9

Brett Lee: 9

Shahid Afridi: 9

Lasith Malinga: 8

2.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सबसे छोटा स्कोर

63, Sydney, 1981

100, Sydney, 2000

117, Visakhapatnam, today

125, Centurion, 2003

145, Melbourne, 1992

3.किसी भी विदेशी टीम के खिलाफ टीम इंडिया का भारत में सबसे छोटा स्कोर

78 vs SL, Kanpur, 1986

100 vs WI, Ahmedabad, 1993

112, vs SL, Dharamsala, 2017

117 vs Aus, Visakhapatnam, today

135 vs WI, Guwahati, 1987

4.भारत के खिलाफ वनडे में 2010 से ही बेहद घातक रहे हैं मिचेल स्टार्क

2010 (debut) to 2015: 12 wickets at 20.92, SR: 26.83, ER: 4.67

2016-2022: Five wickets at 84.20, SR: 68.4, ER: 7.38

2023: Seven wickets at 11.43, SR: 9, ER: 5.33

5.आज भारत ने 10 ओवर के अंदर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, इससे पहले ऐसा भारतीय टीम के साथ विश्व कप 2019 के दौरान मैंचेस्टर में हुआ था, जहां न्यूजीलैंड के सामने सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

6. ये 6वां मौका है, जब किसी वनडे मैच में 4 भारतीय बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये हों, इससे पहले ऐसा

India vs Pakistan, Sharjah 1995

India vs Pakistan, Niaz Stadium, Hyderabad (Pakistan), 1997

vs Australia, Guwahati, 2009

vs South Africa, Nagpur, 2011

vs Sri Lanka, Dharamsala, 2017

vs Australia, Visakhapatnam, today

7. ये मैच दोनों पारी मिलाकर भी 40 ओवर भी नहीं खेला जा सका. ऐसे में टी20 से भी कम समय में एक वनडे मैच खत्म हो गया.

8. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों ने ही मैच खत्म कर दिया, जीतने रन भारत की पूरी टीम ने बनाया था, उतना रन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने बिना विकेट गंवाए बना दिया.

9.भारत के खिलाफ वनडे मैचों में मिचेल मार्श का प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा है

12*(13)

17(14)

33(42)

102*(84)

81 (65)

66* (36)

10. सबसे कम ओवर में ऑस्ट्रेलिया द्वारा किया गया लक्ष्य का पीछा

66/ in 7.5 overs vs USA, Southampton, 2004

71/1 in 9.2 overs vs West Indies, Perth, 2013

118/0 in 12.2 overs vs England, Sydney 2003

11. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया द्वारा ये सबसे कम ओवर में हासिल किया गया लक्ष्य है, इसके पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के था, जब उन्होंने हैमिल्टन में 2019 में 14.4 ओवर में 93 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल किया था.

0/Post a Comment/Comments