भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। इस दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत की टीम को एकतरफा अंदाज में हराते हुए शानदार जीत दर्ज कर ली है और तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है। तीसरा वनडे मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।
दूसरे वनडे मुकाबले में आस्ट्रेलियाई टीम के सामने मात्र 118 रनों का लक्ष्य था जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 121 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 51 और मिचेल मार्श ने मात्र 36 गेंदों में 66 रन की पारी खेली।
इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 39 ओवर शेष रहते जीत दर्ज की है।
एक टिप्पणी भेजें