IND vs AUS 2nd ODI: स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने 117 रनों पर सिमटी भारत की बल्लेबाजी

 


भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल हो गई है और मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं। मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में 53 रन देकर पांच विकेट हासिल किए और भारतीय टीम मात्र 117 रनों पर ऑल आउट हो गई है।

भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। रविंद्र जडेजा ने 16 और कप्तान रोहित शर्मा ने 12 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से सीन एबोट ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। तो वहीं नैथन एलिस ने विराट कोहली का महत्वपूर्ण विकेट सहित दो विकेट हासिल किए। अब देखना यह है कि भारतीय गेंदबाज किस तरह से इस मुकाबले में कमबैक करते हैं।

0/Post a Comment/Comments