“हम कुछ नहीं सीखे” हार्दिक पांड्या के सिर चढ़कर बोल रहा घमंड, भारत के ICC ट्रॉफी न जीतने के बाद रोहित, विराट पर बोल दी ऐसी बात

 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है। लेकिन आज के इस महा मुकाबले से पहले ही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हार्दिक ने भारतीय टीम को लेकर के कुछ ऐसा कह दिया है। जिसको सुनकर हर कोई हैरान है क्या है पूरा माजरा चलिए बताते हैं।

मुझे नहीं लगता हमने कुछ नया सीखने की कोशिश किया

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पांड्या ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा है कि, “टीम इंडिया ने इस चलन को बदलने के लिए कुछ भी नया करने की कोशिश नहीं की है और उनका ध्यान बाइलेटरल मुकाबलों से सीखने पर है। मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ नया करने की कोशिश की है. हम थोड़ा जज्बा दिखाने की कोशिश करेंगे. मुझे लगता है कि पिछली कुछ सीरीज में हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.” 

आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

हार्दिक पांड्या यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि, ‘ये सभी द्विपक्षीय मुकाबले उतने ही चुनौतीपूर्ण हैं. यही एकमात्र तरीका है, जिससे हम सीखेंगे और नॉकआउट (आईसीसी टूर्नामेंटों में) के दबाव से निपटना शुरू करेंगे. तो बीत गयी वो बात गई अब हमें आने वाले समय में अच्छा करने की उम्मीद है.’

‘हमें अपनी ‘स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग’ कोच पर विश्वास करना होगा. मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं, जो उनके दल पर भरोसा करता है. किसी खिलाड़ी को कब खेलना है और कब नहीं यह फैसला पूरी तरह से उन लोगों का है. वे इस मामले में काफी पेशेवर हैं.’

हमारे सभी खिलाड़ी करते हैं भरोसा

हार्दिक पांड्या ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और खिलाड़ियों के भरोसे पर कमेंट करते हुए कहा कि, ‘हमारे सभी खिलाड़ियों को भरोसा है कि अगर वे कुछ मैचों से बाहर हो जाते हैं तो परेशानी की कोई बात नहीं. टीम में इसको लेकर विश्वास का माहौल है कि कार्यभार प्रबंधन से अगर कोई मैच खेलने से चूकता है तो टीम प्रबंधन वापसी पर उसका ख्याल रखता है. मुझे लगता है कि यही कारण है कि जो खिलाड़ी बाहर गए हैं वे काफी सुरक्षा की भावना के साथ वापस लौटे हैं.’

0/Post a Comment/Comments