केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को दिलाई धमाकेदार जीत


भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेला गया पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 48 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया भारतीय टीम की ओर से केएल राहुल ने नाबाद 77 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी

इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रखा था। जवाब में भारतीय टीम का स्कोर एक वक्त पर चार विकेट के नुकसान पर 39 रन हो गया था और भारतीय टीम संकट में फंस गई थी। लेकिन इस बीच केएल राहुल ने संयम पूर्वक बल्लेबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा के साथ 108 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिला दी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम को संकट में जरूर लाया और एक वक्त तक ऐसा लग रहा था कि कहीं ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीत ना जाये। लेकिन दूसरी ओर से स्टार्क को कोई सहयोग नहीं मिला और ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में पूरी तरह से दबदबा नहीं बना सकी। स्टार्क ने 49 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।


0/Post a Comment/Comments