मिताली राज को महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर कहा जाता है. मिलती राज के पास महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन दर्ज है. इतनी सफल क्रिकेटिंग लाइफ होने के बाद भी मिताली राज ने आज तक शादी नही की, हालांकि मिताली कुछ समय तक रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. शादी के सवाल पर मिताली ने खुद रिएक्ट किया है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
शादी के बारे में क्या बोली मिताली
साल 2018 में उन्होंने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में शादी नहीं करने पर चर्चा की थी. तब उन्होंने कहा था कि वह सिंगल रहकर खुश हैं. इसलिए शादी करना नहीं चाहती हैं. इंटरव्यू के दौरान मिताली राज ने कहा,
‘शादी की बात बहुत समय पहले मैंने अपने दिमाग से निकाल दी थी उस वक्त मैं युवा थी. जब मैं विवाहित लोगों को देखती हूं तो मुझे लगता है कि सिंगल ही रहना ज्याद अच्छा है.’
इसके अलावा एक साक्षात्कार में मिताली ने एक बार स्पष्ट किया था कि वह एक रिलेशनशिप मे रह चुकी हैं. उन्होंने उस इंटरव्यू में कहा था कि अगर वह शादी भी करती तो क्रिकेट को कभी नही छोड़ती.
ऐसा है मिताली राज का करियर
मिताली राज ने अब तक भारत के लिए 232 मैच खेला है. इस दौरान मिताली राज ने 50.7 की औसत से 7805 रन बनाए हैं. वही टी-20 क्रिकेट में मिताली राज ने 89 मैच खेला है. इस दौरान मिताली राज के बल्ले से 37 की औसत से 2369 रन निकले हैं.
चूंकि महिला क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट बहुत कम होता है तो मिलती राज ने अपने जीवन में सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने 43 की औसत से 699 रन बनाए हैं. मिताली राज ने महिला क्रिकेट के लिए वही किया है जो सचिन तेंदुलकर ने पुरूष क्रिकेट के लिए किया है. महिला क्रिकेट में कितने ही खिलाड़ी हैं जो मिताली राज के वजह से क्रिकेट खेलना शुरू की.
एक टिप्पणी भेजें