कैमरन ग्रीन में दिखाई देती है जैक कैलिस वाली झलक, पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ने शानदार शतक जड़ा। कैमरन का यह टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक था और भारतीय सरजमीं पर भी वह पहली बार खेलने आए थे और उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया है।

अब इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने कैमरन ग्रीन की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कैमरन ग्रीन की बल्लेबाजी में जैक कैलिस वाली झलक दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि कैमरन ग्रीन में जैक कैलिस वाली थोड़ी सी झलक दिखती है। वो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद भी करते हैं और ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं।

आपको बता दें कैमरन ग्रीन इससे पहले जब भारत के दौरे पर T20 श्रंखला खेलने आए थे तो उन्होंने अपना टी20 में अर्धशतक भी पूरा किया था। और अब उनका टेस्ट क्रिकेट में भी प्रदर्शन बेहद शानदार दिखाई दे रहा है। भारतीय जमीन पर शतक लगाना काफी बड़ी बात है।

0/Post a Comment/Comments