डेथ ओवर का बुमराह माना जाता था ये गेंदबाज, BCCI ने दूध में से मक्खी की तरह निकाला बाहर, कभी भी ले सकता है संन्यास

 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के बाद तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेली जाएगी. यह एकदिवसीय सीरीज 17 मार्च से शुरू होगी. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने अपने इस घोषणा में एक भारतीय खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि उस खिलाड़ी का एकदिवसीय कैरियर अब समाप्त हो गया है.

क्या हर्षल पटेल कर पाएंगे वापसी?

इस लेख में हम बात कर रहे हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज हर्षल पटेल की. हर्षल पटेल को टी20 विश्व कप में मौका दिया गया था, लेकिन वह असफल रहे. स्टेस यह कहते है कि हर्षल पटेल ने अपने आखिरी 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 6 विकेट्स ही झटके हैं.

हर्षल पटेल ने अपने पिछले 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 बार 40 से ज्यादा रन लुटाए हैं. हर्षल पटेल के पास एक मौका और आईपीएल में होगा, जहां वह अपने प्रदर्शन को सुधार सकते हैं. अगर वहां हर्षल पटेल बेहतर प्रदर्शन नही पाए तो समझिए उनका कैरियर समाप्त हो गया है.

हर्षल पटेल के पास है तगड़ा कॉम्पिटिशन

हर्षल पटेल के सामने कई ऐसे क्रिकेटर है जिनसे उनको पार पाना होगा. भारत के पास एकदिवसीय क्रिकेट का नम्बर एक गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. इसके मोहम्मद शामी, उमरान मलिक, उमेश यादव, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी जैसे तेज गेंदबाज हैं. अगर हर्षल पटेल इन सब तेज गेंदबाज से बेहतर प्रदर्शन करेंगे तभी उनको नेशनल टीम में जगह मिलेगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

पहला वनडे मैच, 17 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, मुंबई

दूसरा वनडे मैच, 19 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, विशाखापत्तनम

तीसरा वनडे मैच, 22 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, चेन्नई

0/Post a Comment/Comments