6 विकेट लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का सबसे बड़ा स्टार, तारीफ में कही ये बात

 


भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया  (Ind vs Aus) के बीच बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है । इस मैच में आस्ट्रेलिया के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज कैमरन ग्रीन में पहली पारी में शतक जड़कर सभी को प्रभावित कर दिया । कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने पहली पारी में 114 रनों की पारी खेली ।

Cameron Green का भविष्य है उज्ज्वल

ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को क्रिकेट का भविष्य के रूप में देखा जाता है । कैमरन ग्रीन ने अभी तक जितने भी मौके उन्हे अंतराष्ट्रीय स्तर पर मिले है उन्होंने सभी को प्रभावित ही किया है । इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे में भी कैमरन ग्रीन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर दिया है । कैमरन ग्रीन ने पहले पारी में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से उस्मान ख्वाजा के साथ 200 रनों की साझेदारी की और उन्होंने शतकीय पारी भी खेली ।

Ravichandran Ashwin ने किया Cameron Green की तारीफ़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले पारी के दौरान जहां सभी भारतीय गेंदबाज फेल हो गए लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है । रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पहली पारी में 6 विकेट हासिल किया । रविचंद्रन अश्विन ने आज के दिन का खेल खत्म होने के बाद बात करते हुए कैमरन ग्रीन का खूब तारीफ किया और उन्होंने कहा , ” कैमरन ग्रीन एक युग में। इकलौते प्लेयर जैसे है । ”

Mumbai Indians के खेलते हुए आयेंगे नजर

आईपीएल 2023 के लिए सभी भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है । कैमरन ग्रीन भी इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे । कैमरन ग्रीन इस आईपीएल के मिनी ऑक्शन में अपना नाम डाला था जहां उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने टीम का हिस्सा बनया । मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17.50 करोड़ देकर अपने टीम का हिस्सा बनाया । मुंबई इंडियंस को इस सीजन पर कैमरन ग्रीन से काफी उम्मीदें होगी।

0/Post a Comment/Comments