WWE Elimination Chamber 2023: एलिमिनेशन चैंबर में होने जा रहे हैं यह 5 बेहतरीन मुकाबले आपके होश उड़ा देंगे


WWE Elimination Chamber 2023: WWE रॉ ने एलिमिनेशन चैंबर 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में दो और मैच जोड़े। बता दें कि 18 फरवरी को होने वाले इस इवेंट में पांच मैच शामिल हैं। एलिमिनेशन चैंबर में दो टाइटल मैच शामिल हैं, जिसमें दोनों WWE ब्रांडों के पुरुष और महिला डिवीजनों ने भाग लिया है। वहीं, इस एलिमिनेशन चैंबर में एक स्पेशल स्टील-केज मैच का खेला जाएगा।

31 बार के चैंपियन एज और उनकी पत्नी, बेथ फीनिक्स भी WWE एलिमिनेशन चैंबर 2023 का हिस्सा हैं। द ग्लैमज़ोन ने WWE रॉ पर फिन बैलर को एक मिक्स्ड टैग टीम मैच के लिए चुनौती दी है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। 

इसी तरह, ब्रॉक लेसनर ने बॉबी लैशली को लड़ाई के लिए चुनौती दी। वहीं, एलिमिनेशन चैंबर के लिए रोमन रेंस और सैमी जेन के बीच नई स्टोरीलाइन के तहत WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच रखा गया है।

आइए देखें WWE एलिमिनेशन चैंबर (WWE Elimination Chamber) 2023 का अपडेटेड मैच कार्ड:

# ऑस्टिन थ्योरी बनाम सैथ रॉलिंस बनाम ब्रोंसन रीड बनाम जॉनी गर्गानो बनाम डेमियन प्रीस्ट बनाम मोंटेज़ फोर्ड – यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मेन्स एलिमिनेशन चैंबर मैच

# असुका बनाम लिव मॉर्गन बनाम निक्की क्रॉस बनाम रैक्वेल रोड्रिग्ज बनाम नताल्या बनाम कार्मेला – रॉ महिला चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 दावेदार का निर्धारण करने के लिए महिला एलिमिनेशन चैंबर मैच

# रोमन रेन्स बनाम सामी जेन – WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच

# एज और बेथ फीनिक्स बनाम फिन बैलर और रिया रिप्ले – मिक्स्ड टैग टीम मैच

# ब्रॉक लैसनर बनाम बॉबी लैशली – सिंगल्स 

प्रीमियम लाइव इवेंट्स के लिए ट्रिपल एच द्वारा कुल पांच से छह मैचों को प्राथमिकता दी जा रही है। 

WrestleMania 39 को लेकर की जा रही तैयारियां

WrestleMania 39: रॉयल रंबल के खत्म होते ही WWE यूनिवर्स में रेसलमेनिया 39 (WrestleMania 39) को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ चुकी है। फीके रॉयल रंबल इवेंट के बाद फैंस को यह समझ नहीं आ रहा कि WWE कैसे WrestleMania 39 को धमाकेदार बनाएगी।

हालांकि, कई बार ऐसा हुआ है कि WWE ने फीके रॉयल रंबल इवेंट के बाद भी फैंस को WrestleMania 39 में ऐसे सरप्राइज दिए हैं जिसकी फैंस को उम्मीद नहीं थी। इसलिए एलिमिनेशन चैंबर वह प्लेटफॉर्म होगा जहां रोड तू रेसलमेनिया को और आग मिल जाएगी।

0/Post a Comment/Comments