WPL: महिला आईपीएल ऑक्शन की तैयारी पूरी, देखें आज कितने बजे से होगी नीलामी, यहां देख सकते हैं लाइव

 


इंतज़ार की घड़ियां खत्म! जिस पल का दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को इंतज़ार था,वो पल आ चुका है। जी हां हम बात कर रहे हैं क्रिकेट इतिहास में पहली बार होने जा रहे WPL की। अब इसको लेकर BCCI ने अपनी ख़ास लैयारी कर ली। वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी सोमवार को होने जा रही है। आज हम आपको इससे जुड़ी हर जानकारी बताएंगे।

BCCI नहीं छोड़ रहा कोई कसर

पहली बार होने जा रहे वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। फ्रैंचाइज़ियों के नाम पहले ही आ चुके हैं। खिलाड़ियों की नीलामी सोमवार 13 फरवरी को होगी। इस नीलामी में अलग-अलग फ्रैंचाइज़ी के मालिक खिलाड़ियों की बोली लगाएंगे।

400 से ज़्यादा खिलाड़ियों की लगेगी बोली

बता दें कि वीमेंस प्रीमियर लीग में कुल 409 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है। नीलामी में भारत के खिलाड़ियों की अगर बात करें तो भारत की कुल 246 खिलाड़ी इस नीलामी में हिस्सा लेंगी। जबकि 163 विदेशी खिलाड़ियों की भी बोली लगाई जाएगी। एक टीम में 15 से 18 खिलाड़ी हो सकती हैं। यह टूर्नामेंट चार मार्च से 26 मार्च तक खेला जाएगा।

सबसे ज्यादा बेस प्राइस

वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में सबसे ज्यादा बेस प्राइस 50 लाख है। भारतीय महिला क्रिकेट की दो बड़ी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है। मुंबई,दिल्ली,बैंगलौर,लखनऊ,गुजरात ये पांच टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

कब और कहां

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी रविवार 13 फरवरी को मुंबई में होगी। 2.30 बजे से ऑक्शन शुरु हो जाएगा। इसका सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा। साथ ही आप Jio सिनेमा पर इसे लाइव देख सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments