INDW Vs PAKW: टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला; जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच


INDW vs PAKW live streaming: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का 10 फरवरी से आगाज हो चुका है। पहले मैच में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले मैच में वेस्टइंडीज का समाना इंग्लैंड से हो रहा है तो वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ रही है। टी20 विश्वकप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। आइए जानते हैं यह मैच कब, कहां और कितने बजे खेजा जाएगा। वहीं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के क्या आंकड़े हैं।

IND-W बनाम PAK-W महिला विश्व कप मैच कब खेला जाएगा?

IND-W बनाम PAK-W महिला विश्व कप मैच 12 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा।

IND-W vs PAK-W महिला वर्ल्ड कप मैच कहां खेला जाएगा?

IND-W vs PAK-W महिला वर्ल्ड कप का मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND-W बनाम PAK-W महिला विश्व कप मैच किस समय शुरू होगा?

IND-W बनाम PAK-W महिला विश्व कप मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 6:00 बजे होगा।

IND-W vs PAK-W महिला विश्व कप मैच कैसे देखें?

IND-W vs PAK-W महिला विश्व कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर होगी। वहीं टूर्नामेंट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड 

भारत और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय महिलाओं ने 10 में जीत दर्ज की हैं। वहीं पाकिस्तान को सिर्फ 3 मैचों में जीत नसीब हुई है। 

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

पाकिस्तान: बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली, नशरा संधू, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन।

0/Post a Comment/Comments