IND vs AUS, STATS: मैच में बने कुल 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रविचंद्रन अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा मुकाबला दिल्ली से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पर आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को पहली पारी में 263 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना किसी विकेट खोकर 21 रन बनाने का काम किया है।

हालांकि आज के इस महा मुकाबले में एक या दो नहीं बल्कि 8 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं, जहां भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने इतिहास रच दिया है।

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1-चेतेश्वर पुजारा ने आज अपने टेस्ट करियर का 100 वां मुकाबला खेला है।

2-अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं। वो ऐसा करने दूसरे खिलाड़ी बने हैं।

3-उस्मान ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 6 हजार रन पूरे किए हैं।

4-जडेजा ने आज टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं।

4-उस्मान ने आज टेस्ट फॉर्मेट में अपना 20 वां अर्धशतक पूरा किया है।

5-रवि अश्विन ने 700 प्रथम श्रेणी विकेट पूरे किए हैं।

6-जडेजा ने टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 2500 रन और 25 विकेट पूरे करने वाले एशियाई खिलाड़ी हैं।

7-पीटर हैडकॉम्ब ने आज अपना 50 वां अर्धशतक पूरा किया है।

8-हैडकॉम्ब ने आज क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए हैं।

0/Post a Comment/Comments