IND vs AUS, STATS: दूसरे दिन के महामुकाबले में बने 12 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, रोहित शर्मा ने इतिहास रचते हुए लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी


आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया. कल 77 रन से आगे खेलती हुई भारतीय टीम दूसरे टीम का खेल खत्म होने तक 321 रन बना ली थी. हरफ़नमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाकर भारत को एक अच्छे पोजिशन में लाने का काम किया था. टेस्ट मैच के दूसरे दिन 15 बड़े रिकॉर्ड्स बने जिसको आज हम इस लेख में बताएंगे.

आज के मैच में बने कुल 12 ऐतिहासिक रिकार्ड्स

1. मिस्टर 360 डीग्री से मशहूर खिलाड़ी सुर्यकुमार यादव ने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत चौके से किया.

2. कप्तान के रूप में रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेट मे शतक लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने.

3. रविन्द्र जडेजा ने सर्वाधिक बार टेस्ट क्रिकेट के एक ही मैच में पाच विकेट और अर्धशतक लगाया है. ऐसा जडेजा ने 6 बार किया है.

4. मौजूदा खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक:

1. विराट कोहली – 74,

2. डेविड वार्नर – 45,

3. जो रूट – 44,

4. रोहित शर्मा – 43,

5. स्टीव स्मिथ – 42

5. हरफ़नमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने जड़ा टेस्ट क्रिकेट में अपना 18वां अर्धशतक.

6. रोहित शर्मा के घर में टेस्ट में सिर्फ 31 पारियों में 8 शतक और 6 अर्द्धशतक जड़े हैं.

7. कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 9 वां शतक जड़ा है.

टाॅड मर्फी का 5 विकेट

8. टॉड मर्फी के अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट हॉल लिया है.

9. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के घर में टेस्ट में सिर्फ 31 पारियों में 8 शतक और 6 अर्द्धशतक जड़े हैं.

10. हरफनमौला क्रिकेटर अक्षर पटेल ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक

11. इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत में सबसे ज्यादा छक्के:

हिटमैन रोहित – 251*

एमएस धोनी – 186

विराट कोहली – 137

युवराज सिंह – 113

वीरेंद्र सहवाग – 111

12. इतिहास में भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर:

सचिन तेंदुलकर – 120

रोहित शर्मा – 101*

0/Post a Comment/Comments