IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही दिन बने 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रविंद्र जडेजा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी


इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इसके जवाब में गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने उनके इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया और पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 177 रनों पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिमटा दिया. इस बीच रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने शानदार वापसी करते हुए रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है.

IND vs AUS में पहले दिन बने ये 14 बड़े रिकॉर्ड

1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन टेस्ट इतिहास में 3000 रन और 450 विकेट लेने वाले एक बार एशियाई क्रिकेटर बन चुके हैं.

2. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा के 50 विकेट पूरे हो चुके हैं.

3. रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए हैं.

4. 11वीं बार टेस्ट क्रिकेट में ऐसा हुआ है जब रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट हॉल लिया है.

5. घरेलू परिस्थितियों में देखा जाए तो रोहित शर्मा केवल डॉन ब्रैडमैन से ही औसत में पीछे रह गए.

6. टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले 619 (132) मैच, रविचंद्रन अश्विन 450 (89) मैच, कपिल देव 434 (131) मैच.

7. यह पांचवीं बार हुआ है जब रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को टेस्ट फॉर्मेट में 38 की औसत से पवेलियन भेजा है.

8. मार्नस लाबूशेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 चौके पूरी कर लिए है.

9. यह चौथी बार है जब भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया है.

10. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रविचंद्रन अश्विन 450 विकेट लेने वाले सबसे तेज दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं.

11. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया.

12. रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार बार 5 विकेट हॉल लिया और 4 अर्धशतक भी लगाए.

13. रोहित शर्मा ने भारत में 250 छक्के पूरे किए.

14. टेस्ट फॉर्मेट में रविचंद्रन अश्विन 50 विकेट, 100 विकेट, 150 विकेट, 200 विकेट, 250 विकेट, 300, 350 विकेट 400 विकेट, 450 विकेट पूरा करने वाले तेज भारतीय गेंदबाज बने.

0/Post a Comment/Comments