रविचंद्रन अश्विन को सामने देखकर कांप उठते हैं डेविड वॉर्नर, आंकड़े दे रहे गवाही

 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने कंगारुओं की टीम को एक पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी। भारतीय टीम ने पूरी तरह से इस मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूती से बनाए रखी और ऑस्ट्रेलिया टीम को कभी भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। ऐसे ही एक आंकड़े को आज हम आपके सामने लाने वाले हैं जिसमें डेविड वार्नर और रविचंद्रन अश्विन का सामना होता है तो डेविड वॉर्नर पूरी तरह से ख़ौफ़ दिखाई देते हैं।

डेविड वॉर्नर को सर्वाधिक 11 बार आउट कर चुके हैं रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के लिए काल बनते हैं इसका सीधा उदाहरण यही है कि उन्होंने बेन स्टोक्स को 11 बार आउट किया है। तो अब डेविड वॉर्नर भी 11 बार उनके शिकार बन चुके हैं। नागपुर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी के सामने डेविड वॉर्नर पूरी तरह से असहज नजर आ रहे थे और पुराना रिकॉर्ड उनके जहन में चल रहा था और आखिरकार अश्विन ने ही उन्हें आउट किया।

0/Post a Comment/Comments