दक्षिण अफ्रीका में चल रहे महिलाओं के क्रिकेट टी20 विश्व कप में शानिवार को भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड की टीम से हुआ। जहां इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 151 रन बनाए जबाव में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 140 रन ही बना सकी और टीम 11 रन से यह मैच हार गई। लेकिन इस मैच में भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने शानदार 5 विकेट चटकाए।
ऋचा घोष ने पकड़ा जबरदस्त कैच
मैच में शुरूआत से ही भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने शुरुआत के तीन ओवर में ही इंग्लैंड की टीम के शुरूआती 3 विकेट झटके और इंग्लैंड के टाॅप ऑर्डर को पवेलियन लौटा दिया। उनकी गेंदों के आगे इंग्लैंड की बल्लेबाज संघर्ष करती हुई नजर आयी। रेणुका के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर ऋचा घोष ने शानदार कैच लपका।
अन्य गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की
जहां रेणुका ने जैसे ही पहले ओवर की तीसरी गेंद डाली, डेनी ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे उड़ गई। इधर, विकेटकीपर ऋचा घोष हरकत में आईं और डाइव मारकर एक हाथ से इतना बेहतरीन कैच लपका कि सब दंग रह गए। आखिरकार ऋचा घोष की शानदार फील्डिंग के चलते वॉट को डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। उनके इस कैच की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उनके इस कैच की तुलना भारतीय मेंस के पूर्व महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से की जा रही है।
मैच में भले ही रेणुका सिंह ने 5 विकेट चटकाए हो लेकिन टीम को अंत में हार मिली। इंग्लैंड की पारी में रेणुका सिंह के अलावा शिखा पांडे और दीप्ती शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए। उनके अलावा कोई और गेंदबाज अच्छी गेंदबाज नहीं कर सका। जिसके कारण इंग्लैंड की टीम 20 ओवर 151 रन के स्कोर तक पहुंच गई।What a Catch by Richa Ghosh 🥰💗
— Asheesh (@Asheesh00007) February 18, 2023
She is getting better day by day in batting & keeping.#INDvsENG#T20WorldCup pic.twitter.com/4s9n7GtBOH
जवाब में भारतीय टीम की बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही। टीम की ओपनर शैफाली वर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गई। उनके अलावा टीम की जेमिमा और हरमनप्रीत भी कुछ खास नहीं कर सकी। हालांकि स्मृति मंधाना ने 52 रन और रिचा ने नाबाद 47 रन बनाए लेकिन वें टीम को जीत नहीं दिला सकी। अंत में भारतीय टीम इंग्लैंड के लक्ष्य से 11 रन पीछे रह ही गई।
Post a Comment