“ये दुर्भाग्य की बात है कि मै….” सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुद को ही माना हार का जिम्मेदार, बोल गईं ये बड़ी बात


आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हरा दिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में बेथ मूनी के अर्धशतक की मदद से 172 रन का टोटल खड़ा किया.

जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 167 रन बना सकी और मैच 5 रन से हार गई. आईए इस लेख में बताते हैं कि हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा.

क्या कहा हरमनप्रीत कौर ने

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा कि,‘इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती, जब मैं और जेमी बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम जीत की लय में थे. लेकिन उसके बाद हारना, आज हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. जिस तरह से मैं रनआउट हुई उससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती. प्रयास करना अधिक महत्वपूर्ण था. हमने आखिरी गेंद तक लड़ने पर चर्चा की थी, नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह से खेले उससे मैं खुश हूं.’

इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि,‘हम जानते हैं कि हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है, भले ही हम शुरुआती विकेट गंवा दें. जेमी ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका श्रेय उन्हें देने की जरूरत है. उसने हमें वह गति प्रदान की जिसकी हम तलाश कर रहे थे. ऐसे प्रदर्शनों को देखकर खुशी होती है. उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलते देख खुशी हुई. भले ही हम अपनी ताकत से नहीं खेले, हम सेमीफाइनल में पहुंचे. हमने वो आसान कैच दिए. जब आप जीतना चाहते हैं तो उन्हें लेना होगा. हमने मिसफील्ड किया. हम इन पाठों से केवल सीख सकते हैं और गलतियों को नहीं दोहरा सकते.’

हरमनप्रीत कौर की रनआउट बनी हार की वजह

173 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. दूसरी तरफ शेफाली वर्मा भी सिर्फ 9 रन बनाकर भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गई. इसके तुरंत बाद यास्तिका भाटिया एक चौका लगाकर पवेलियन लौट गई.

एक वक्त पर भारत का स्कोर 28 रन पर 3 विकेट था. लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई. जहां एक तरफ जेमिमा ने 24 गेंदो में 6 चौके की मदद से 43 रनों की पारी खेली. वही दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर ने 52 रन बनाकर रन आउट हो गई.

0/Post a Comment/Comments