विराट कोहली से इस मामले में पीछे हैं बाबर आजम, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने बाबर आजम की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है और बाबर आजम पेशावर जाल्मी की कप्तानी कर रहे हैं और इस लीग में अब तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बेहद कम दिखाई दे रहा है यही वजह है कि मिस्बाह उल हक ने स्ट्राइक रेट में सुधार करने की बात कही है।

पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा है कि बाबर आजम को अंतिम कुछ गेंदों में अपने स्ट्राइक रेट को बेहतर करने की जरूरत है जैसा कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी करते हैं। अगर विराट कोहली से तुलना करें तो विराट कोहली का स्ट्राइक रेट हमेशा बढ़ता रहता है और बाबर आजम का घटता है।

आपको बता दें बाबर आजम के अगर T20 फॉर्मेट में प्रदर्शन की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन तो काफी अच्छा रहता है लेकिन पिछले कुछ टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने मिली है। एशिया कप और टी20 विश्व कप में बाबर आजम का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था।

0/Post a Comment/Comments