विराट कोहली की कप्तानी से रोहित शर्मा ने सीखी है यह चीज, खुद किया इस बात का खुलासा

 


भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से हराया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से कप्तानी को लेकर सवाल किया गया जिस पर रोहित शर्मा ने विराट कोहली की कप्तानी का जिक्र किया है और साथ ही बताया है कि विराट कोहली की कप्तानी से उन्होंने क्या चीज सीखी है।

मैंने विराट कोहली की कप्तानी से यह चीज सीखी है, रोहित शर्मा का बड़ा बयान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कहा कि मैंने विराट कोहली की कप्तानी से यह चीज सीखी है कि स्पिनरों की मदद से दबाव बनाए रखना जरूरी है चाहे परिस्थितियां कुछ भी हों। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि जब मैं बतौर खिलाड़ी खेल रहा था और विराट कोहली कप्तान थे तब मैंने एक बात सीखी है कि स्पिनरों की मदद से दबाव बनाए रखना है ताकि खिलाड़ी गलती करें। उनकी कप्तानी में जब स्पिन गेंदबाज गेंदबाजी करते थे मैंने तब यह चीज सीखी थी।

0/Post a Comment/Comments