इस समय भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज़ का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा।
इस मैच के पहले मिले ब्रेक के दौरान सभी भारतीय खिलाड़ी अपने अपने घर रवाना हो गए हैं, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दो खिलाड़ियों का भारतीय टीम में खेलना अभी से निश्चित हो गया है। आईये जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में।
शुभमन गिल को मिलेगी जगह
अब सीरीज़ के दो टेस्ट मैच हुए है। इन दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज की, लेकिन भारत की जीत से ज्यादा चर्चा टीम के ओपनर के एल राहुल के फॉर्म की हो रही है। जो दोनों ही टेस्ट मैचों में फ्लाॅप साबित हुए हैं। अब अगले दो टेस्ट मैचों के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है जिसमें भी केएल राहुल को शामिल किया गया है।
लेकिन अब तीसरे टेस्ट मैच में के एल राहुल बाहर हो सकते हैं उनकी जगह टीम में शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। शुभमन गिल ने पिछली 6 पारियों में 3 शतक लगाए हैं तो भारतीय टीम उनके शानदार फॉर्म का फायदा उठाना चाहेगी और टीम उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में मौका देना चाहेगी।
श्रीकर भी होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से एक बार श्रीकर भरत विकेटों के पीछे दस्ताने संभालते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने अब तक खेले दोनों टेस्ट मैचों में बडी ही शानदार विकेटकीपिंग है। दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की थी और भारत को जीत दिलाने में अपनी भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा टीम में तीसरे टेस्ट मैच मे कोई और बदलाव शायद ही देखने को मिले। टीम के बाकी सभी खिलाड़ियों ने अब तक खेले गए दोनों ही टेस्ट मैचों में बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया है। अब टीम तीसरे टेस्ट मैच में भी अपने इसी प्रदर्शन को जारी कर तीसरा टेस्ट मैच भी अपने नाम करने चाहेगी और सीरीज पर भी अपना कब्जा जमाना चाहेगी।
एक टिप्पणी भेजें