इस सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलियाई टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्ले गार्डनर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने चार ओवर में 37 रन देकर दो सफलता हासिल की। तो वही बल्लेबाजी करते हुए 31 रनों की शानदार पारी खेली थी।
भारतीय महिला टीम इस मुकाबले को जीतने के बेहद करीब दिखाई दे रही थी। जब हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी कर रही थी तब ऐसा लग रहा था कि भारत इस मुकाबले को जीत जाएगा। लेकिन हरमनप्रीत कौर बड़े अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गई। वह मिडविकेट पर शॉट मारकर दूसरा रन लेने की कोशिश कर रही थी लेकिन उनका बैट जमीन पर फस गया और वह रन आउट हो गई। हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जेमिमाह रोड्रिग्स ने 24 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 17 गेंदों में नाबाद 20 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए डार्सी ब्राउन ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
Post a Comment