टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में हुआ बड़ा उलटफेर, श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को दी मात

दक्षिण अफ्रीका में महिला t20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया है। केपटाउन में खेले गए पहले मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी और 3 रनों से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू की पारी से जीती श्रीलंका

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेले गए पहले मुकाबले में श्रीलंका की टीम पूरी तरह से संकट में दिखाई दे रही थी। लेकिन श्रीलंकाई टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू ने शानदार 68 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। उसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई टीम को जीत दिलाई। अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए चमारी अटापट्टू को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

0/Post a Comment/Comments