कोच का काम सिर्फ थ्रोडाउन कराना नहीं होता, खिलाड़ी को सही दिशा भी दिखानी होती है, पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान

 


भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौतम गंभीर ने कहा है कि कोच का काम सिर्फ बल्लेबाज को थ्रो डाउन कराना नहीं होता है जबकि खिलाड़ी को सही दिशा दिखाना भी होता है कि वह किस तरह से क्रिकेट में फोकस रख सकें।

आपको बता दें पृथ्वी शॉ इस वक्त भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार जुलाई 2021 में मुकाबला खेला था। उसके बाद पृथ्वी शॉ लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं लेकिन उसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है।

टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं का काम होता है कि वह खिलाड़ियों को सही दिशा दिखाएं: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ को लेकर कहा कि ” कोच वहां पर किस लिए हैं? चयनकर्ता वहां पर किस लिए हैं? कोच काम सिर्फ बल्लेबाज को थ्रोडाउन कराना या चयन कर्ताओं का काम सिर्फ टीम चयन करना नहीं है बल्कि उनका काम खिलाड़ियों को मैच के लिए तैयार करवाना भी है। आखिर में कोच, सिलेक्टर और मैनेजमेंट ही इन खिलाड़ी की मदद करते हैं। हम सबको पता है कि पृथ्वी शॉ के पास कितना टैलेंट है। इसलिए उनको सही ट्रैक पर लाया जाना चाहिए और यह काम मैनेजमेंट का है।

0/Post a Comment/Comments