केएल राहुल से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में क्लीन बोल्ड हो चुके ये भारतीय क्रिकेटर, यहां देखें पूरी लिस्ट


क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना नाता है। अक्सर क्रिकेटर और एक्ट्रेस के रिश्तों के खबरें सुर्खियां बनती हैं। इनमें से कई रिश्ते अपने मुकाम तक पहुंच जाते हैं तो कई बीच में ही छूट जाते हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी करने जा रहे हैं। राहुल इकलौते ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने अभिनेत्री को अपना जीवनसाथी चुना हो। उनसे पहले भी कई क्रिकेटर ऐसा कर चुके हैं। आइए जानते हैं इन भारतीय क्रिकेटर्स और उनके लाइफ पार्टनर के बारे में...

शर्मिला टैगोर-मंसूर अली खान पटौदी

दिग्गज क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर संग शादी रचाई थी। दोनों ने साल 1968 में शादी का ऐलान किया था। टाइगर पटौदी के नाम से फेमस मंसूर अली टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर थे। उन्होंने अपने करियर के 46 टेस्ट मैच की 83 पारियों में 2793 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 अर्धशतक और 6 शतक निकले। 

अजरुद्दीन-संगीता बिजलानी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1996 में अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की थी। इससे पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। संगीता आखिरी बार साल 1996 में फिल्म 'निर्भय' में नजर आई थीं। शादी के बाद से वह फिल्मों से दूर हैं। अजरुद्दीन-संगीता ने साल 2010 में तलाक ले लिया था। अजरुद्दीन ने अपने करियर में 99 टेस्ट और 334 वनडे खेले। टेस्ट में उन्होंने 6215 तो वहीं वनडे में 9378 रन बनाए।

हरभजन सिंह-गीता बसरा

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह एक्ट्रेस गीता बसरा पर दिल हार बैठे थे। गीता ने 2006 में फिल्म ‘दिल दिया है’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। 8 साल एक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2015 में रचा ली थी। गीता ने साल 2015 में फिल्म ‘सेकेंड हेंड हस्बेंड’ और 2016 में फिल्म ‘लॉक’ में काम किया। 'लॉक' गीता की आखिरी फिल्म रही। वहीं हरभजन ने अपने करियर में 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल खेले। टेस्ट में उन्होंने 417 विकेट, वनडे में 269 विकेट और टी20 में 25 विकेट चटकाए हैं। 

युवराज सिंह-हेजल कीच

मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच ने साल 2016 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह से शादी की थी। हेजल की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में होती है। उन्होंने साल 2011 में आई सलमान खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'बॉडीगार्ड' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह आखिरी बार फिल्म 'बांके की क्रेजी बारात' में आइटम नंबर में नजर आईं थी। बात करें युवराज सिंह की तो उन्होंने अपने करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मुकाबले खेले हैं।  

जहीर खान-सागरिका घाटगे

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज रहे जहीर खान ने साल 2017 में एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी की। सागरिका ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। आखिरी बार वह फिल्म ‘इरादा’ में नजर आई थीं। जहीर ने अपने करियर में 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 311 विकेट, वनडे में 282 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 17 विकेट चटकाए हैं। 

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड के बेहतरीन अदाकारा अनुष्का शर्मा से 2018 में शादी की। एक एड की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों करीब और और 8 साल डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए। अनुष्का ने 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा उन्होंने बैंड बाजा बारात, जब तक है जान, पीके, जीरो, एनएच 10, ए दिल है मुश्किल आदि फिल्मों में काम किया है। कोहली ने अपने करियर में अब तक 104 टेस्ट, 270 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। विराट ने टेस्ट में 8119 रन, वनडे में 12773 रन और टी20 इंटरनेशनल में 4008 रन बनाए हैं। 

0/Post a Comment/Comments