हवा में उछल कर शेर की तरह मारी दहाड़, फिर हवा में बल्ला उठा विराट कोहली ने किया कुछ ऐसा जीता 130 करोड़ भारतीयों का दिल

आज भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 373 रन बना लिए है. भारत के तरफ से सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने शानदार शतक जड़कर अपने फाॅर्म वापसी का संकेत दे दिया है.

हमें दिखा पुराना विराट कोहली

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में ऐसी बल्लेबाजी की कि सबको पुराना विराट याद आ गया. विराट ने अपनी पारी को धीमी गति से शुरू किया लेकिन जैसे-जैसे उनको विकेट का अनुभव होता गया वैसे-वैसे उनकी रन की गति भी बढ़ने लगी. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने इस पारी में 87 गेंदो में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 112 रनो की पारी खेली.

शतक पूरा करने के बाद विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का सेलिब्रेशन भी सबको पसंद आ रहा है. दरअसल विराट (VIRAT KOHLI) ने शतक के बाद पूराने अंदाज में हवा में उड़ते हुए अपने बैट को लहरा दिया. विराट के इस अंदाज के सभी क्रिकेट फैन्स दिवाने हो रहे है. आइए आपको भी इसका वीडियो दिखाते है.

यहाँ देखें वीडियो

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने अपने इस पारी से तोड़ दिया है. दरअसल सचिन तेंदुलकर ने भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए कुल 20 शतक लगाया है, वही विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने भी इस शतक से भारतीय ग्राउंड पर 20 शतक पूरा कर लिया है.

आप से बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर ने अभी तक सबसे ज्यादा शतक लगाया है. सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक है. दूसरे नम्बर पर हैं किंग कोहली. कोहली के नाम अब 73 शतक हो गए हैं.

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेललाज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.

0/Post a Comment/Comments