ईशान किशन के कोच ने किया बड़ा खुलासा, बोले-ईशान होटल के रूम में करता था ये काम


ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार दोहरा शतक बनाया. इस दोहरे शतक के बाद ईशान की तारीफ चारो तरह हो रही है. लंबे समय से ईशान किशन संघर्ष कर रहे थे, उनको चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन अब ईशान ने ऐसी पारी खेल दी है जिससे अब कोई भी चयनकर्ता उनको टीम से बाहर नही कर पाएगा. इस बीच ईशान किशन के पूर्व कोच उत्तर मजूमदार ने ईशान किशन के बारे एक भावुक बात बोली है.

होटल में ही रोज अभ्यास करना चाहता था ईशान

ईशान किशन के कोच उत्तम मजूमदार ने पीटीआई से कहा है कि,‘ऐसा लगता है जैसे मेरे बेटे ने मुझे जन्मदिन का तोहफा दिया है. जब भारतीय टीम जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच के लिए दिल्ली में थी, तो उत्तम मजूमदार का फोन बजा और उनसे टीम होटल आने का अनुरोध किया गया. कॉल के दूसरी तरफ उनका पसंदीदा ‘शिष्य’ ईशान किशन था.’

ग्रेटर नोएडा में अपनी अकादमी चलाने वाले मजूमदार ने कहा,‘ईशान चाहते थे कि मैं रोज होटल आऊं ताकि उन्हें ट्रेनिंग मिलती रहे. जब वह ट्रेनिंग नहीं कर रहे होते तो एनरिक नॉर्खिया और कागिसो रबाडा की शॉर्ट बॉल का सामना करने के लिए तकनीक पर काम करते.’

अंत में ईशान किशन के कोच ने कहा कि,‘होटल का कमरा एक नेट-एरिया बन गया था, जहां वह (ईशान) काफी ट्रेनिंग करते थे. उस मैच से कम से कम चार से पांच दिन पहले तक वह पुल शॉट की तैयारी कर रहे थे. यह उनके दिमाग की कंडीशनिंग के बारे में ज्यादा था और उन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए 76 रन बनाए.’

भारत के महान बल्लेबाजों में शामिल हो सकते हैं ईशान किशन

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी ईशान किशन को टीम में जगह नही मिल पा रही थी, लेकिन अब ईशान ने ऐसी पारी खेली है उनकी गणना अब लीजेंड में होगी. ईशान किशन ने अभी तक भारत के लिए 21 टी20 मैचों में 130 की स्ट्राइक से 589 रन बनाया है.

वहीं अगर एकदिवसीय मैचों की बात करे तो ईशान किशन ने भारत के लिए 10 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 53 की औसत से 477 रन बनाए हैं.

0/Post a Comment/Comments