रोहित शर्मा जैसे घातक बल्लेबाज के साथ BCCI ने किया धोखा, वादा करके भी नहीं दिया टीम इंडिया में मौका, एक मौके के लिए तरसा खिलाड़ी


भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन ही मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेला जाने वाला है. इसके लिए कल भारतीय टीम का ऐलान हुआ. सबको उम्मीद थी इस बार भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ को मौका मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ. इससे पृथ्वी शाॅ और उनके फैंस का दिल टूट गया है.

BCCI ने किया था सलेक्शन का वादा

टी20 विश्व कप के बाद जब मुख्य भारतीय चयनकर्ता चेतन शर्मा से पूछा गया थे कि आखिर टीम में पृथ्वी शाॅ सलेक्शन क्यों नही किया गया. तो इस सवाल का जवाब देते हुए चेतन शर्मा ने कहा था कि,

‘हम मूल रूप से पृथ्वी को देख रहे हैं, हम लगातार पृथ्वी के संपर्क में हैं, वह अच्छा कर रहा है. उनके साथ कुछ भी गलत नहीं है. बात यह है कि जो खिलाड़ी पहले से खेल रहे हैं और जो प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें उनके मौके मिले हैं. उन्हें [पृथ्वी शॉ] निश्चित रूप से मौका मिलेगा. चयनकर्ता उनके साथ लगातार संपर्क में हैं, उनसे बात कर रहे हैं, वह अच्छा कर रहे हैं और उन्हें बहुत जल्द मौके मिलेंगे.’

बीसीसीआई ने दिया धोका

पहले तो BCCI  ने पृथ्वी शाॅ को सलेक्शन का वादा किया लेकिन अब पृथ्वी शाॅ का सलेक्शन ना बांग्लादेश दौरे पर हुआ और ना ही श्रीलंका दौरे पर. क्रिकेट फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स बीसीसीआई पर धोका का इल्ज़ाम लगा रहे है.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

0/Post a Comment/Comments