भारत के 2011 विश्व कप के चैंपियन खिलाड़ी के खिलाफ हुआ बड़ा एक्शन, दो खाते हुए सीज,52 लाख की हुई वसूली

साल 2011 में भारत ने 50 ओवरों के विश्व कप को अपने नाम किया था। उस विश्व कप की टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन ने रिकवरी सर्टिफिकेट पर विश्व चैंपियन खिलाड़ी मुनाफ पटेल से 52 लाख रुपये की वसूली की है। इस खिलाड़ी के बैंक खातों को सीज कर धनराशि को जप्त कर लिया गया है।

दरअसल पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 10 में निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का वन लीफ ट्राय नाम से आवासीय प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट सही समय पर पूरा नहीं होने पर खरीददारों ने रेरा से शिकायत की थी। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है। आदेश का पालन नहीं करने पर यूपी रेरा ने आरसी जारी कर दी थी। जिला प्रशासन के पास बिल्डर के खिलाफ यूपी रेरा के करीब 10 करोड़ की 40 से अधिक आरसी लंबित है। वहीं अधिकारियों ने बताया है कि मुनाफ पटेल भी कंपनी में डायरेक्टर हैं।

0/Post a Comment/Comments